कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बड़हरा बुजुर्ग निवासी व फिलीपींस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र पंकज कुमार की मौत हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने विदेश मंत्रालय एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पत्र सौंपकर शव को घर भेजवाने की व्यवस्था कराने की मांग की है।
गांव के अशोक कुमार का पुत्र पंकज कुमार (21) फिलीपींस में रहकर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। उसकी परीक्षा अगले माह में होने वाली थी। उसके बाद घर आने का कार्यक्रम था। बुधवार को सुबह उसकी तबीयत अचानक खराब हुई और इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। यह खबर सुनते ही दादा, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पिता अशोक कुमार ने कहा कि शव मंगाने के लिये रुपये नहीं है। पिता ने सरकारी अनुदान से शव पहुंचाने की मांग की है।