कुशीनगर: यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को प्रथम पाली में गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र, परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई समेत 24 से अधिक विभिन्न व्यवसायिक विषयों में पंजीकृत 622 परीक्षार्थियों में 597 परीक्षा में शामिल रहे। शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षा का समापन हो जाएगा।
-----
बोर्ड परीक्षा में आज
प्रथम पाली (सुबह 8 बजे से 11.15 तक)
हाईस्कूल: कोई परीक्षा नहीं
इंटरमीडिएट : शस्य विज्ञान (व्यवसायिक) मानव विज्ञान
द्वितीय पाली (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक)
हाईस्कूल: कोई परीक्षा नहीं
इंटरमीडिएट : फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र, परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु, प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्योगिकी, फसल, सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण एकाउंटेंसी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण (हिदी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा सहकारिता, टंकण हिदी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैंड ब्लाक प्रिटिग आदि व्यवसायिक प्रश्न पत्र
1455 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मदरसा परीक्षा
- मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित परीक्षा में गुरुवार को प्रथम पाली में मुंशी-मौलवी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 4615 के सापेक्ष 3216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में कामिल, आलिम व फाजिल परीक्षा के लिए पंजीकृत 991 में 835 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
-----
एक नकलची धराया, निष्कासित
- बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर परीक्षा केंद्र पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा के प्रथम सत्र में आंतरिक उड़ाका दल ने एक नकलची पकड़ा। सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. गौरव तिवारी ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष मनोविज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे में छात्र नकल करते दिखा। तलाशी लेने पर उसके पास से अनुचित सामग्री बरामद हुई। उसे तत्काल निष्कासित कर दिया गया।
15 से शुरू हो जाएगा मूल्यांकन
पडरौना: यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 तथा इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो जाएगा। 10 दिन तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षकों, प्रधान परीक्षकों की तैनाती 6 मार्च को खत्म हो रही बोर्ड परीक्षा के बाद होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने कहा कि छह मार्च को समाप्त हो रही बोर्ड परीक्षा के बाद अगला काम मूल्यांकन ही है।
द्वितीय पाली में 1567 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा पडरौना: यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट समाज शास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 15436 के सापेक्ष 13869 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1567 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी।