कुशीनगर: एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए आठ करोड़ की लागत से बनने वाले पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य खटाई में पड़ सकता है। प्रशासन ने इस मार्ग के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी है, हालांकि बीते दिनों के जिले के खड्डा में आए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य मार्ग का शिलान्यास भी कर चुके हैं।
यहां बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिग के बनने से पूर्व उड़ान की संभावना को देखते हुए पुराने टर्मिनल को बैरिया चौराहा के रास्ते नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए 17 सौ मीटर लंबे मार्ग निर्माण के लिए आठ करोड़ की परियोजना स्वीकृत हुई थी। एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल शाहपुर कुरमौटा गांव की ओर बन रहा है। भविष्य में इसी गांव से होते हुए एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी बनना है। इस बीच शासन से पहुंच मार्ग के निर्माण के निमित्त धन अवमुक्त कर दिया गया। इसमें 2.25 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा, शेष धन से भूमि अधिग्रहण की जाएगी। निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व शासन से मांगी गई सूचना के आधार पर प्रशासन ने इस मार्ग को भविष्य में औचित्यहीन बताते हुए रिपोर्ट भेजी है। अगर इस पर अमल हुआ तो पहुंच मार्ग के निर्माण में अवरोध खड़ा हो सकता है।
सड़क की उपयोगिता को देखते हुए शासन को पुनर्विचार करने की रिपोर्ट भेजी गई है। इसके बनने या न बनने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ना है। शासन के निर्देश के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
भूपेंद्र एस चौधरी, डीएम, कुशीनगर