थावे-कप्तानगंज रूट पर सीवान से गोरखपुर जा रही 75113 डेमू ट्रेन का इंजन सुबह करीब छह बजे तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। जिससे सैकड़ो यात्रियों के आगे की यात्रा पर ग्रहण लगने की संभावना से लोग परेशान हो गये। चालक ने गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल को दे दी। जहां से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक चालक ने गड़बड़ी दूर करने का प्रयास किया। करीब एक घण्टे बाद गड़बड़ी दूर करने में सफलता मिल गयी और चालको ने आगे के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया।
इंजन फेल होने के चलते एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन